23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने पकड़ा, कौन है धमकी देने वाला?

सांकेतिक तस्वीर (Pixabay)

The Hindi Post

नई दिल्ली | देश के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. अब इस बात का खुलासा हो गया है कि धमकी देने वाला कौन है. पुलिस ने धमकी देने के आरोप में 12वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया है. इस छात्र को दिल्ली से पकड़ा गया है. वह नाबालिग है.

प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह परीक्षा नहीं देना चाहता था. उसने कथित तौर पर ईमेल भेज कर धमकी दी थी. सबसे खास बात यह कि उसने यह धमकी अपने स्कूल को नहीं भेजी थी. आरोप है कि उसने 23 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल किए थे.

आपको बता दे कि बीते कुछ हफ्तों में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

20 दिसंबर को द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में बम की धमकी मिली थी.

11 दिसंबर को, दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को धमकियां मिली थी. साथ ही फिरौती की मांग भी की गई थी.

दिसंबर के महीने में ही, दक्षिण दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और उत्तर पश्चिम दिल्ली के क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को भी धमकियां मिली थी. इससे दहशत फैल गई थी.

स्कूलों के अलावा कई एयरलाइन्स को भी धमकियां मिली थी. बार-बार आने वाली धमकियों से पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया था. पर अब धमकी देने के आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!