विराट कोहली ने आस्ट्रेलियाई प्लेयर को मारा कंधा, वीडियो आया सामने
विराट कोहली पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तगड़ा एक्शन लिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सैम कोंस्टास को कंधा मारने के लिए उन पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है. साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है.
यह वाकया बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन (26 दिसंबर) को हुआ. क्रिकबज की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई है.
विराट कोहली को ICC की आचार संहिता (CoC) के आर्टिकल 2.12 का दोषी पाया गया है. इसके तहत क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क निषेध है. यदि खिलाड़ी जानबूझकर / लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराता है या उन्हें कंधा मारता है तो उस पर फाइन लगाया जा सकता है या निलंबित किया जा सकता है.
यह पूरा वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच के ब्रेक के दौरान हुआ. सैम कोंस्टास को विराट कोहली ने उस समय कंधा मारा जब वह भारतीय खिलाड़ी के पास से गुजर रहे थे. कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा. अंपायर और उस्मान ख्वाजा ने किसी तरह मामला शांत कराया.
An exchange between Virat Kohli and Sam Konstas.
– THE BOXING DAY TEST IS HERE.pic.twitter.com/x8O4XCN1Sj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024