मुश्किल में क्रिकेटर रोबिन उथप्पा! जारी हुआ अरेस्ट वारंट.. क्या है यह मामला?

The Hindi Post

बेंगलुरु | पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किल में पड़ गए है. उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. रोबिन को कथित तौर पर प्रोविडेंट फंड (पीएफ) में धोखाधड़ी के लिए यह वारंट जारी किया गया है.

उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से रकम काटने के बाद उसे उनके (कर्मचारियों) पीएफ खातों में जमा नहीं कराया. उथप्पा सेंचुरीज़ लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाते हैं. उनके कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से 23 लाख रुपये काट तो लिया गया पर इसे कथित तौर पर उनके पीएफ खाते में जमा नहीं कराया गया. अब कर्नाटक के इस क्रिकेटर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है.

यह वारंट बेंगलुरु में केआर पुरम के क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त – II सदाक्षर गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया गया है.

रेड्डी का आरोप है कि उथप्पा से 23.36 लाख रुपये वसूले जाने थे. इस मामले में सीनियर अधिकारी ने पुलकेशिनगर पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

पुलकेशिनगर पुलिस थाने के एसएचओ को क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त – II द्वारा जारी किए गए नोट में कहा गया है, “चूंकि बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है इसलिए यह कार्यालय गरीब श्रमिकों के पीएफ खातों का निपटान करने में असमर्थ है. इसके कारण आपसे अनुरोध है कि गिरफ्तारी वारंट को लागू करें.”

ऑर्डर के अनुसार, रबिन उथप्पा अगर 23.36 लाख रुपये की राशि जमा कराते हैं तो यह अरेस्ट वारंट रद्द हो जाएगा. रोबिन को इसके लिए 27 दिसंबर तक का समय दिया गया है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!