‘OpenAI’ कंपनी के बारे में कई खुलासे करने वाले सुचिर बालाजी अपने फ्लैट में मृत मिले

सुचिर बालाजी (फाइल फोटो वाया आईएएनएस)

The Hindi Post

सैन फ्रांसिस्को | अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपन-एआई (OpenAI ) के पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी (Suchir Balaji) अपने अपार्टमेंट के अंदर मृत मिले है. सुचिर ने हाल ही में OpenAI की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे.

सैन जोस मर्करी न्यूज के अनुसार, बालाजी अपने बुकानन स्ट्रीट अपार्टमेंट के अंदर मृत मिले. उनके मृत होने की पुष्टि सैन फ्रांसिस्को पुलिस और मुख्य चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय ने की है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुचिर बहुत समय से अपने घर से नहीं निकले थे. वह अपने दोस्तों के फोन कॉल का जवाब भी नहीं दे रहे थे. सुचिर के दोस्त जब उनके फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद पाया. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो सुचिर बालाजी का शव मिला. शुरुआती जांच में किसी गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है. पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है.

चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय ने सुचिर की मौत हो आत्महत्या माना है और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ‘वर्तमान में किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं है.’

मीडिया रिपोर्ट्स में एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि मुख्य चिकित्सा परीक्षक कार्यालय (ओसीएमई) ने मृतक की पहचान सैन फ्रांसिस्को निवासी 26 वर्षीय सुचिर बालाजी के रूप में की है. उनकी मौत का तरीका आत्महत्या माना गया है.

प्रवक्ता ने आगे कहा, “ओसीएमई ने सुचिर के परिजनों को सूचना दे दी है.”

सुचिर बालाजी ने लगभग चार साल तक OpenAI में काम किया था. इसके बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी थी. तब उन्हें एहसास हुआ था कि यह तकनीक समाज को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी. यह बात उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स से कही थी. सुचिर ने कंपनी पर कॉपीराइट उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए थे.

OpenAI के प्रवक्ता ने कहा, “इस बेहद दुखद समाचार को जानकर हम स्तब्ध हैं और इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं सुचिर के प्रियजनों के साथ हैं.”

सुचिर बालाजी कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में पले-बढ़े थे. इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान का अध्ययन करने के लिए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले में प्रवेश लिया था.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!