सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की अर्ध-नग्न तस्वीर हुई वायरल, विद्रोहियों ने इस पुरानी फोटो को जारी किया

Photo Credit: @Omar_Madaniah

The Hindi Post

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वह केवल अंडरवियर पहने नजर आ रहे है. फोटो में उनके साथ कुछ और लोग भी दिख रहे है.

यह तस्वीर बशर अल-असद शासन के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले सीरियाई विद्रोहियों ने जारी की है. दरअसल, सीरियाई विद्रोही पिछले हफ्ते अलेप्पो (Aleppo) (सीरिया का एक शहर) स्थित राष्ट्रपति बशर के महल में घुस गए थे. यह तस्वीर विद्रोहियों को महल से ही मिली.

अब इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है और यह वायरल हो रही है.

Photo Credit: @Omar_Madaniah

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति बशर अल-असद ने देश छोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि वो देश छोड़कर भाग गए है. विद्रोही देश के अलग-अलग हिस्सों पर कब्जा करते जा रहे है.

सीरिया में मौजूदा सरकार के खिलाफ विद्रोह हो गया है. इसके परिणामस्वरूप सीरियाई विद्रोही देश की सत्ता पर काबिज होने के लिए युद्ध कर रहे है.

सीरियाई विद्रोही राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ रहे हैं और पहले ही अलेप्पो और हामा सहित तीन प्रमुख शहरों पर कब्जा कर चुके हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!