दो दीवारों के बीच फंस गया था सांड, फिर…
यूपी के उन्नाव से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक सांड दो दीवारों के बीच खड़ा नजर आ रहा है. दरअसल, यह सांड दो दीवारों के बीच में फंस गया था. इसलिए वह निकल नहीं पा रहा था. फिलहाल इस सांड को रेस्क्यू कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दो दीवारों के बीच एक सांड फंस गया था. उसे बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा. बताया जा रहा है कि सांड दीवारों के बीच फंसे होने के कारण आवाज कर रहा था. स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को बताया. इसके बाद एक दीवार को गिरा के सांड को बाहर निकाला गया.
इसको लेकर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने अपने हैंडल से इस घटना का वीडियो शेयर किया है. सपा मीडिया सेल ने X पर लिखा, “उन्नाव के रेलवे स्टेशन में दो दीवारों के बीच में फंसा सांड. सौजन्य से यूपी की योगी/बीजेपी सरकार.”
उन्नाव का रेलवे स्टेशन में दो दीवारों के बीच में फंसा सांड👇
सौजन्य से – यूपी की योगी/भाजपा सरकार#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/RM3YYevWsj
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 5, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क