संभल हिंसा मामला: हिंसा भड़काने के आरोपी सोहेल इकबाल ने इस पूरी घटना पर क्या कहा?
संभल | उत्तर प्रदेश के संभल में हुए बवाल के बाद पुलिस ने विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सोहेल इकबाल ने संभल मामले में आईएएनएस से बात करते हुए खुद को निर्दोष बताया.
सोहेल इकबाल ने कहा, “हम लोग गंगा-जमुनी तहजीब के तहत प्रशासन के साथ मिलकर संभल की शांति व्यवस्था बरकरार रखने का काम करते हैं. इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासन का सहयोग किया गया है. मैंने माहौल बिगाड़ने का काम नहीं किया है. अगर कोई फोटो, वीडियो सामने आए तो मैं मान लूंगा कि मैंने गलत किया है. संभल की शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए मैंने ऐसा कोई काम गलत नहीं किया है जिससे मैं शर्मिंदा होऊं या फिर मेरा परिवार शर्मिंदा हो.”
सोहेल इकबाल ने कहा है कि वह सुबह के वक्त जामा मस्जिद पर अपने पिता का पैगाम लेकर पहुंचे थे क्योंकि रात में ही मालूम हुआ था कि वहां पर सर्वे की टीम आएगी और सहयोग की जरूरत पड़ेगी. हम लोगों को रात के वक्त इस बारे में नहीं बता सकते थे. हम लोगों को बताना चाहते थे कि सर्वे का काम कोर्ट के आदेश पर हो रहा है और हमें इस आदेश का पालन करना चाहिए. इसलिए मैं सुबह मस्जिद पहुंचा था. वहां मैंने नमाज पढ़ी थी. फारुकी साहब चोटिल थे, इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. मैंने उनसे घर पर मीटिंग की और कहा कि हमें इस प्रक्रिया को फॉलो करना है. जनता को भी समझाना है कि कुछ ऐसा नहीं करना है जिससे बात बिगड़ जाए. कमेटी के लोगों को सहयोग करना है.”
उन्होंने बताया कि बाहर जब निकलने पर डीएम की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने कहा कि वे लोग सर्वे शुरू कर रहे हैं, “आप लोग घर में रहेंगे घर से बाहर नहीं निकलेंगे”. सोहेल इकबाल ने कहा, “मैंने उनकी बात स्वीकार कर ली. हम लोग एक तरह से घर में हाउस अरेस्ट थे. जो मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं, मैं कहना चाहता हूं कि कोई वीडियो-फोटो हो तो दिखाएं. मैं जामा मस्जिद सिर्फ अपने पिता का पैगाम लेकर गया था कि सर्वे के दौरान सहयोग करना है.”
उन्होंने कहा है कि घटना के वक्त वह घर में थे. और जो कुछ भी हुआ है उसकी जांच होनी चाहिए. जो कुछ हुआ है वो संभल के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं हुआ है. हम लोगों ने हमेशा चाहा है कि इस तरह की घटनाओं में हिन्दू-मुसलमान को एक दूसरे का सामना न करना पड़े. इसलिए हम प्रशासन के साथ मिलकर जनता की सेवा करने का काम करते हैं. अगर प्रशासन कहता है कि मैं खुद को साबित करूं तो मैं खुद को साबित करने के लिए तैयार हूं.
उन्होंने कहा, “मैं इतना कहना चाहता हूं कि मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे संभल की सुख शांति भंग हो.”
भड़काऊ बयान के आरोपों पर सोहेल इकबाल ने कहा है कि उन्होंने कहां पर बयान दिया उन्हें याद नही, सांसद (सपा सांसद बर्क) ने क्या बयान दिया है उन्हें मालूम नहीं क्योंकि जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए वह वहां (शाही जामा मस्जिद) नहीं गए थे.
उन्होंने कहा, “मैंने अपने घर की मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा की थी. कल वाली घटना के दौरान डीएम ने मुझे घर में ही रहने के लिए कहा था. मैं तो कहीं पर था भी नहीं. ऐसे में मैंने कैसे धारा 144 का उल्लंघन कर दिया. अगर उनके पास कोई सबूत है तो दिखाएं.”
साजिश की बात को नकारते हुए सोहेल इकबाल ने कहा कि “उन्हें (प्रशासन) गलतफहमी हो गई होगी. मैं बेकसूर हूं क्योंकि मैंने ऐसा कोई गलत काम नहीं किया है.”
उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और जज्बाती बातों में आकर कानून को अपने हाथ में न लेने की सलाह दी.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk