डॉक्टर पर हमले करने के बाद युवक ने शर्ट से पोंछा खून से सना चाकू, बिना डर के आराम से निकल कर अस्पताल से जाने लगा बाहर

The Hindi Post

चेन्नई के कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बुधवार (13 नवंबर) को भयानक घटना घटी. यहां एक युवक ने वरिष्ठ डॉक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने डॉक्टर पर धारदार चाकू से कुल सात बार हमला बोला. उसने डॉक्टर की गर्दन, कान के पीछे, छाती, माथे, पीठ, सिर और पेट पर चाकू से वार किया. इससे चारों तरफ खून फैल गया. ये सब देख लोग परेशान हो उठे. उनमें गुस्सा और आक्रोश भी था.

वारदात को अंजाम देने के बाद युवक जिसकी पहचान विग्नेश के रूप में हुई है वह बड़े आराम से अस्पताल से बाहर जाते हुए नजर आया. इसका वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड लिया. इस दौरान युवक बेखौफ था मानो उसे किसी का डर नहीं था.

वीडियो में आरोपी चुपके से चाकू निकालते, शर्ट से खून पोंछते और अपने दाहिने तरफ छिपाते हुए दिख रहा है. वीडियो में आगे नजर आता कि सुरक्षाकर्मी विग्नेश को पकड़ लेते है. इस दौरान लोग उसे पीटते भी हैं लेकिन एक महिला बीच-बचाव करती है, जिसके बाद उसे छोड़ दिया जाता हैं. पर आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है.

बताया जा रहा है कि विग्नेश एक कैंसर मरीज का बेटा है. उसकी कैंसर पेशेंट मां का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है. उनका इलाज चेन्नई के मशहूर डॉक्टर बालाजी जगन्नाथन कर रहे थे. वो अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है.

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय आरोपी ने अपनी मां के इलाज को लेकर बातचीत के दौरान आउटपेशेंट रूम में डॉक्टर पर हमला किया. अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे तुरंत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर बालाजी जगन्नाथन (53) का इलाज किया जा रहा है. उनकी हालत स्थिर है.

इस हमले के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. डॉक्टर और नर्स अपना विरोध जताने के लिए अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए.

इस घटना के बाद डॉक्टरों ने पहले हड़ताल की घोषणा की थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम द्वारा उनसे करीब तीन घंटे तक बातचीत करने के बाद उन्होंने हड़ताल वापस ले ली.

सुब्रमण्यम ने कहा कि सरकार ने उन्हें अस्पतालों में सुरक्षा के और अधिक उपाय करने का आश्वासन दिया है. इसमें सीसीटीवी कैमरे लगाना, पुलिसकर्मियों की तैनाती और परिचारकों को पहचान पत्र जारी करके उनके प्रवेश को सुव्यवस्थित करना शामिल है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!