उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की दोबारा चेकिंग, कल भी हुई थी तलाशी
मुंबई | शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को दोबारा चेकिंग की गई. इससे एक दिन पहले भी उनके सामान की जांच की गई थी.
दरअसल, उद्धव मंगलवार को उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उद्धव ठाकरे का हेलीकॉप्टर जैसे ही लैंड किया, चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंच गई और हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई. वहीं, सोमवार को भी उद्धव के हेलीकॉप्टर और उसमें रखी चीजों की चेकिंग हुई थी. इसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई थी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बीच सोमवार को यवतमाल जिले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया गया था. इसके बाद से कई तरह की राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गई थी. अभी यह मामला थमा भी नहीं था कि मंगलवार को चुनाव आयोग की टीम द्वारा एक बार फिर उनके हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई.
बता दें कि सोमवार को उद्धव ठाकरे राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यवतमाल जिले के वणी में संजय देरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनका बैग चेक किया था. वहीं मंगलवार को उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने के पहुंचने पर भी दूसरी बार उनके सामानों की तलाशी ली गई.
सोमवार को उद्धव ठाकरे के सामानों की तलाशी लेने के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, “चुनाव आयोग अपना काम करता रहता है. चुनावी राज्य महाराष्ट्र, झारखंड इससे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी उन्होंने हमारे सामान, हेलीकॉप्टर, प्राइवेट जेट और कार जांच की, वो हमारे घर तक पहुंचे. अगर आप यह काम निष्पक्ष तरीके से कर रहे हो, तो हमको इससे कोई तकलीफ नहीं है.”
उन्होंने कहा था, “महाराष्ट्र चुनाव में जिस क्षेत्र में एकनाथ शिंदे, अजीत पवार रहे, वहां पर 25-25 करोड़ रुपये तक पहुंच गए. मैंने पहले भी बताया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से 20 बैग उतरे. आप हमारा सामान चेक कीजिए, लेकिन देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर और उनकी गाड़ियों के काफिले को रोककर जांच करते हो क्या?”
288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.