दंपति ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ऐसा पोस्ट कि पुलिस ने घर पहुंच कर उनको कर लिया गिरफ्तार

रिप्रेजेन्टेटिव इमेज

The Hindi Post

बेंगलुरु पुलिस ने एक कपल को घर में ‘गांजे की खेती’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल, इस दंपति ने कथित तौर पर गमलों में गांजा उगाया था. वे छत्त पर और भी पौधों की बागवानी करते थे. इसके बाद वे इस बगीचे की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते थे.

एक पोस्ट में गांजे का पौधा नजर आ रहा था. इसी से दंपति की पोल खुल गई. पता चला कि उन्होंने गांजे का पौधा लगाया हुआ था. पुलिस को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सागर गुरुंग (37) और उसकी पत्नी उर्मिला कुमारी (38) सिक्किम के नामची के रहने वाले है और पिछले दो सालों से बेंगलुरु के सदाशिवनगर में रह रहे हैं.

सागर एक रेस्टोरेंट चलाते हैं जबकि उर्मिला एक गृहिणी. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव थे. 18 अक्टूबर को, उर्मिला ने एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उसके घर का बगीचा नजर आ रहा था. इसमें गांजा के पौधे दिखाई दिए.

इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो वे गुरुंग के घर पहुंचे और दोनों से पूछताछ की. दोनों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुल 17 गमले थे जिनमें से दो में गांजे का पौधा था. जब्त किए गए गांजे की कुल मात्रा 54 ग्राम थी.

पुलिस ने उर्मिला के उस फोन को जब्त कर लिया है जिससे वीडियो अपलोड किया गया था. पुलिस ने गुरुंग दंपति के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!