अखिलेश यादव ने आजम खान की पत्नी से की मुलाकात, कहा- “अन्याय हुआ है, न्यायालय …….”

अखिलेश यादव की फाइल फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

रामपुर | समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को रामपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के परिवार से मुलाकात की. उनके साथ रामपुर के सांसद मोहिब्बुल्लाह भी मौजूद रहे.

अखिलेश यादव ने आजम खान की पत्नी तजीन फात्मा से करीब आधे घंटे तक बातचीत की. सपा मुखिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह आजम खान के साथ हैं और आजम खान की लड़ाई लड़ने के लिए वह हमेशा आगे रहेंगे.

उन्होंने कहा, “मैं सबसे पहले यहां की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पीडीए की रणनीति और उसे जीत दिलाई. यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी. लड़ाई हमें लगातार जारी रखनी होगी. यह तब तक जारी रहेगी जब तक कि भाजपा लखनऊ से नहीं हटती है.”

अखिलेश यादव ने आजम खान और उनके परिवार के साथ हो रहे अन्याय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आजम खान पर जो भी झूठे केस दर्ज किए गए हैं सपा सरकार आने पर उन मामलों को खत्म किया जाएगा.

उन्होंने न्यायालय से उम्मीद जताई कि आजम खान को जल्द ही इंसाफ मिलेगा. जब आजम खान पर दर्ज कई मामलों में सपा के रवैये पर सवाल किया गया तो अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि सपा ने अपनी पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी है.

सपा मुखिया ने कहा कि भगवान जानता है, सपा जानती है, कोर्ट जानता है कि हम लोगों ने कितनी मेहनत की है. हम लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!