“रिटायरमेंट तक रखना पुणे वाला घर”: चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ को उनके पिता ने कही थी यह बात, ऐसा क्यों बोले थे वो?
10 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश यानि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर हो जाएंगे. उससे पहले शुक्रवार यानि 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया था.
इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने अपने परिवार, माता-पिता, निजी जिंदगी के साथ ही करियर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें शेयर की. उन्होंने अपने पिता द्वारा पुणे में खरीदे गए फ्लैट के बारे में भी बताया.
उन्होंने बताया कि उनके पिता बेहद अनुशासित थे लेकिन उन्होंने कभी अपने बच्चों पर अनुशासन नहीं थोपा.
मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “मेरे पिता ने पुणे में एक छोटा सा फ्लैट खरीदा था. मैंने उनसे पूछा क्यों, तो उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि वह उसमें नहीं रहेंगे. उन्होंने मुझसे कहा था कि इस फ्लैट को तब तक रखो जब तक तुम एक जज के तौर पर सेवानिवृत्त नहीं हो जाते ताकि तुम्हें पता हो कि अगर तुम्हारी नैतिकता पर कोई आंच आए, तो तुम्हारे पास सिर छुपाने की जगह होगी.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क