मुझे ट्रोल करने वाले हो जाएंगे ….. : मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़

The Hindi Post

10 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश यानि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर हो जाएंगे. उससे पहले शुक्रवार यानि 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया था.

इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने अपने परिवार, माता-पिता, निजी जिंदगी के साथ ही करियर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें शेयर की. उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए. उन्होंने उन लोगों से माफी मांगी जिन्हें अनजाने में उनकी किसी बात से ठेस पहुंची हो.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि न्यायिक प्रणाली में वह सर्वाधिक ट्रोल किए जाने वाले जजों में से एक हैं.

उन्होंने कहा कि वह एक शायरी कहेंगे, “मुखालिफत से मेरी शख्सियत संवरती है, मैं दुश्मनों का बड़ा एहतिराम करता हूं.”

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं सोच रहा हूं कि सोमवार से क्या होगा. मुझे ट्रोल करने वाले सभी लोग बेरोजगार हो जाएंगे.”

बता दे कि जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. वह 11 नवंबर से यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!