भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज, क्या है यह मामला?
कोलकाता पुलिस ने अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. मिथुन पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी बैठक में भड़काऊ बयान दिया था.
मिथुन ने यह बयान भाजपा की संगठनात्मक बैठक में दिया था. यह बैठक पिछले महीने हुई थी. इसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह मौजूद थे.
कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को एक व्यक्ति, जिसका नाम सुरक्षा कारणों से गुप्त रखा गया है, ने मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ बउबाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत करने वाले व्यक्ति ने मिथुन चक्रवर्ती पर आरोप लगाया है कि 27 अक्टूबर को भाजपा की संगठनात्मक बैठक में उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए थे जिससे हिंसा भड़क सकती है.
शिकायतकर्ता ने कोलकाता पुलिस से मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कोलकाता पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करेगी.
मिथुन चक्रवर्ती ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अल्पसंख्यक बहुल मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर पर निशाना साधते हुए कहा था, “मैं केंद्रीय मंत्री के सामने यह कह रहा हूं कि मैं पश्चिम बंगाल के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करूंगा. जब मैं कहता हूं कि मैं जो भी आवश्यक होगा वह करूंगा तो इस बात में कुछ अर्थ छिपा है. एक नेता दावा कर रहे हैं कि एक विशेष जिले में 30 प्रतिशत हिंदुओं के मुकाबले 70 प्रतिशत मुसलमान हैं. उन्होंने (उस नेता) यह भी कहा कि हिंदुओं को काटकर भागीरथी नदी में फेंक दिया जाएगा. आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें कुछ नहीं कहा.”
मिथुन ने आगे कहा था, “एक दिन आएगा जब मैं तुम्हें तुम्हारी ही धरती में दफना दूंगा.”
विधायक हुमायूं कबीर की टिप्पणियों की चुनाव आयोग ने निंदा की थी और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk