मिग-29 क्रैश, वायुसेना ने कहा, ‘सिस्टम में आई खराबी, जांच के आदेश दिए’
नई दिल्ली | भारतीय वायुसेना का एक मिग विमान सोमवार को क्रैश हो गया. यह विमान दुर्घटना, सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई. हालांकि, दुर्घटना के दौरान पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे.
वहीं, दुर्घटना किन कारणों से हुई, इसको लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस संदर्भ में आधिकारिक जानकारी देते हुए इंडियन एयर फोर्स ने बताया, “भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 विमान सोमवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहे. पायलट ने विमान से निकलने से पहले सूझबूझ दिखाते हुए यह सुनिश्चित किया कि इस विमान हादसे के कारण जमीन पर जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान न हो. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं.”
विमान क्रैश होने के समय उसमें 2 पायलट मौजूद थे. पायलट व को-पायलट दोनों ने आग लगने के कुछ ही सेकेंड बाद एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर लिया. विमान से निकलने के बाद इंडियन एयर फोर्स के इन दोनों पायलटों ने करीब 2 किलोमीटर दूर पैराशूट के जरिए लैंडिग की. यह हादसा आगरा के कागारौल इलाके में सोनिगा गांव के पास हुआ. यहां सोमवार दोपहर विमान में तकनीकी खराबी आ गई. जब विमान क्रैश होने लगा तो उसमें मौजूद पायलट ने सूझबूझ दिखाई और इसके कारण विमान खाली खेत में जाकर गिरा.
आगरा में सेना का विमान हुआ क्रेश… जमीन पर गिरते ही लगी आग
पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
कागारौल के गांव सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा विमान#AGRA @agrapolice pic.twitter.com/nrIbqMf4cR
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) November 4, 2024
बताया जा रहा है कि जमीन पर गिरते ही भारतीय वायु सेना के विमान में आग लग गई. विमान में लगी आग काफी तेजी से फैली, हालांकि वायु सेना ने यह पुष्टि की है कि इस हादसे में किसी के भी जीवन की हानि नहीं हुई है.
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के इस मिग-29 लड़ाकू विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी. यह विमान एक सामान्य अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ. घटनास्थल पर जलते हुए फाइटर जेट देख जल्द ही स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.
पिछले दो महीने में मिग-29 एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले इसी वर्ष सितंबर में रूटीन फ्लाइंग के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में मिग-29 में तकनीकी खराबी आ गई थी. इस तकनीकी खराबी के बाद विमान क्रैश हो गया था. यह हादसा रात के वक्त हुआ था. इस विमान हादसे के दौरान भी पायलट समय पर इजेक्ट करने में सफल रहा, जिससे पायलट की जान बच गई थी.
IANS