सपा के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, ‘इंडिया’ ब्लॉक मजबूत है : अजय राय

The Hindi Post

नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर एनडीए बनाम ‘इंडिया’ ब्लॉक के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है. इस बीच, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.

इस उपचुनाव में कांग्रेस ने एक भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है. सभी सीटों पर सपा के ही उम्मीदवार होंगे. अजय राय ने आईएएनएस से कहा, “प्रदेश में दंगे की सरकार चल रही है. लोगों पर अत्याचार हो रहा है. गरीबों के घर बुलडोजर से गिराए जा रहे हैं. लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. इंडिया गठबंधन मजबूती से एकजुट है.”

यह पूछे जाने पर कि क्या सपा प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व प्रचार करने जाएगा, अजय राय ने कहा, “शीर्ष नेतृत्व, कार्यकर्ता, हम सभी लोग मजबूती के साथ खड़े हैं. हर बूथ पर कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़े हैं.”

भाजपा के सभी नौ सीट जीतने के दावे पर अजय राय ने कहा, “निश्चित तौर पर अभी संजय निषाद चले गए हैं. अभी बहुत सारे लोग भाजपा से जाने वाले हैं.”

उल्लेखनीय है कि नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने गुरुवार को सात सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को उम्मीदवार घोषित किया है.

भाजपा का सहयोगी दल निषाद पार्टी भी अपने लिए सीट मांग रही थी, लेकिन कई दौर और कई स्तरों पर हुई बातचीत के बाद भाजपा ने आखिरकार अपना ही उम्मीदवार उतारने का फैसला किया. निषाद पार्टी की सीट मझवां से भाजपा ने सुचिस्मिता मौर्या को मैदान में उतारा है.

उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!