ऐसा क्या बोले राष्ट्रपति पुतिन कि ठहाका लगा के हंस पड़े प्रधानमंत्री मोदी, VIDEO
इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस में है. वह ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस के कजान शहर में रुके हुए है. पीएम मोदी मंगलवार को रूस के कजान पहुंचे थे. यहां उनका भव्य स्वागत हुआ था.
ब्रिक्स समिट से इतर प्रधानमंत्री मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात हुई. इस दौरान भारतीय विदेस मंत्री एस जयशंकर भी दो नेताओं के साथ बैठे दिखे.
इस द्विपक्षीय वार्ता में रूसी राष्ट्रपति ने कुछ ऐसा कहा जिससे बैठक में मौजूद सारे लोग हंस पड़े. उन्होंने कहा, “हमारे तो आपसे (पीएम मोदी) ऐसे रिश्ते हैं कि लगता ही नहीं कि ट्रांसलेटर (अनुवादक) की जरूरत पड़ेगी.” इस पर रूसी प्रतिनिधिमंडल भी हंस पड़ा और नरेंद्र मोदी भी ठहाका लगाने लगे.
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, “रूस और भारत के बीच जो सहयोग चल रहा है उसे हम बहुत अहम मानते हैं. दोनों देश मूल सदस्य देश हैं ब्रिक्स के. रूस और भारत के बीच स्पेशल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप है. यह रिश्ता बढता रहेगा. हमारे विदेश मंत्री संपर्क में रहते हैं. हमारे व्यापार भी आगे बढ़ रहा है. 12 दिसंबर को नई दिल्ली में अगली बैठक भी होगी. हमारी बड़ी योजनाएं विकसित हो रही हैं. आपने जो कजान में भारत का काउंसिल जनरल खोलने का फैसला किया है उसका स्वागत करते हैं.”
Putin makes Modi laugh during bilateral talks
“Our relationship is so tight that you understand me without any translation”: 🇷🇺Putin to 🇮🇳PM Modi pic.twitter.com/kNmAAno375
— India 2047 (@India2047in) October 22, 2024
वहीं पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति के इस अभिवादन का धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं आपकी मित्रता और गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं… इस शहर के साथ भारत के गहरे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. कजान में भारत के नए कांसुलेट खुलने से ये संबंध और मजबूत होंगे.”