भारत की सबसे अमीर महिला ने हिसार से जीता चुनाव, जानिए कितने वोटों से जीती सावित्री जिंदल?

सावित्री जिंदल (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

हिसार | हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. भाजपा को हरियाणा में बहुमत मिला हैं. इस बीच हिसार विधानसभा की चर्चा हैं जहां से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने चुनाव लड़ा और जीता.

कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास राणा को 18,941 वोटों के अंतर से चुनाव हराया. सावित्री जिंदल को 49,231 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 30,290 वोट मिले. तीसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार कमल गुप्ता रहे. उन्हें केवल 17,385 वोट मिले.

सावित्री जिंदल ने जीत हासिल करने के बाद कहा कि चुनाव में जनता का पूरा सहयोग और प्यार मिला. इसकी वजह से मैं चुनाव जीतने में सफल रही हूं. हिसार के विकास में मैं कोई कमी नहीं छोड़ूंगी. हिसार की जनता हमारा परिवार है और उनके विकास के लिए हम हर तरह से काम करने को प्रतिबद्ध हैं.

28 सितंबर को जारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 36.3 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सावित्री जिंदल पांचवीं सबसे अमीर भारतीय हैं. वह देश की सबसे अमीर महिला हैं और भारत के शीर्ष 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में एकमात्र महिला अरबपति भी हैं.

2005 में अपने पति ओम प्रकाश जिंदल की मृत्यु के बाद, सावित्री जिंदल ने जिंदल समूह की बागडोर संभाली. जिंदल समूह इस्पात उत्पादन, बिजली उत्पादन, खनन और बंदरगाह जैसे व्यवसायों से जुड़ा है.

भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित सावित्री जिंदल की उपलब्धियां दुनिया भर में महिला उद्यमियों और व्यापारिक नेताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

सावित्री जिंदल पहले भी दो बार विधायक के रूप में हिसार निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्होंने पहली बार 2005 में कांग्रेस विधायक के रूप में हरियाणा विधानसभा में हिसार का प्रतिनिधित्व किया था और 2009 में फिर से निर्वाचित हुई थी.

वो भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में मंत्री भी बनी. कांग्रेस के साथ लगभग दो दशक बिताने के बाद, सावित्री जिंदल अपने बेटे नवीन जिंदल के नक्शेकदम पर चलते हुए इस साल मार्च में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई थीं. विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट न मिलने पर हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का उन्होंने फैसला किया था. और अब वह चुनाव जीत गई हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!