श्री माता वैष्णो देवी सीट पर हुई किसकी जीत?
जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के परिणाम जारी हो गए हैं. यहां नेशनल कांफ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी हैं. नेशनल कांफ्रेंस को 41 सीटों पर जीत मिली हैं और वह एक सीट पर आगे चल रही हैं. वही उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटों से संतोष करना पड़ा हैं.
भारतीय जनता पार्टी को 27 सीटों पर जीत मिली हैं और वह दो सीटों पर आगे चल रही हैं.
अब आपको बताते हैं श्री माता वैष्णो देवी सीट का नतीजा. यहां से बीजेपी जीती हैं. बीजेपी के बलदेव राज शर्मा विजयी हुए हैं. उन्हें 18199 वोट मिले हैं.
इस सीट पर दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार जुगल किशोर रहे. उन्हें 16204 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह 5655 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
श्री माता वैष्णो देवी सीट काफी अहम मानी जा रही थी. परिसीमन के बाद 2022 में यह सीट अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर 25 सितंबर को वोटिंग हुई थी.
बता दें कि जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत कई नई विधानसभा सीटों का निर्माण किया गया था जिनमें श्री माता वैष्णो देवी सीट भी शामिल थी. यह सीट विशेष रूप से इसलिए चर्चा में रही है क्योंकि इसका नाम रियासी स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल माता वैष्णो देवी मंदिर के नाम पर रखा गया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क