फर्जी अधिकारी बन स्पूफिंग कॉल के जरिए पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाने वाली महिला गिरफ्तार
नोएडा | नोएडा पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो फर्जी आईएफएस, आईएएस और आईपीएस बनकर पुलिस अधिकारियों पर स्पूफिंग कॉल के जरिए दबाव बनाती थी और अपना काम करवाया करती थी.
उसने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी आईपीएस ऑफिसर की वर्दी में लगा रखी थी. पुलिस को उस पर शक तब हुआ जब उसने एक मामले की पैरवी करते हुए नोएडा के 142 थाना इंचार्ज को फोन कर दबाव बनाया.
पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी महिला जोया खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि यह महिला काफी पहले यूपीएससी की परीक्षा दे चुकी है. उसमें फेल होने के बाद उसने खुद को फर्जी आईएएस, आईएफएस और आईपीएस बनाकर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई जगहों पर अधिकारियों पर दबाव बना चुकी है.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि स्पूफिंग कॉल का इस्तेमाल कर यह महिला लोगों और पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाने का काम करती थी. वह आवाज बदलकर भी पुलिस को झांसा देती थी.
जब वह गुरुग्राम या गाजियाबाद जाती थी तो वहां पर भी अपने लिए एस्कॉर्ट की मांग करती थी. इस महिला ने एक मामले के सिलसिले में थाना सेक्टर-142 एसएचओ को भी कॉल किया था. इसने अभिषेक जैन नाम के एक युवक को भी रॉ और एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर धमकाया था.
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि महिला ने कॉल के लिए दुबई के एक सर्वर का इस्तेमाल किया था. पुलिस जांच में महिला की सच्चाई सामने आ गई. उसके खिलाफ नोएडा के थाना बिसरख, मेरठ के थाना सिविल लाइंस और गुरुग्राम के थाना सेक्टर 29 डीएलएफ पर मामले दर्ज करवाए गए थे.
बता दें कि स्पूफिंग कॉल के जरिए कोई भी धोखाधड़ी की जा सकती है. इसके जरिए किसी के नंबर का गलत इस्तेमाल, बिना उसकी जानकारी के किया जा सकता है. यह कॉलर आईडी बदल देता है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि शातिर किसी विश्वसनीय नंबर से कॉल कर रहा है.
IANS