बायोलॉजी टीचर ने छात्रा को किया किस, लगाया गले, कोचिंग संचालक की शिकायत पर हुआ अरेस्ट
कानपुर (यूपी) के एक शिक्षक पर अपनी ही छात्रा को किस करने और उसे गले लगाने का आरोप लगा है. ऐसा करते हुए वह CCTV कैमरे में कैद भी हुआ है. इस मामले की जानकारी होने पर कोचिंग संचालक ने शिक्षक की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज कर शिक्षक को जेल भेज दिया है.
आरोपी शिक्षक का नाम साहिल सिद्दीकी है. वह कानपुर की एक कोचिंग सेंटर में बायोलॉजी का टीचर है. बताया जा रहा है कि छात्रा को किस करने और गले लगाने का वीडियो कोचिंग सेंटर का ही है. अब साहिल के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ और शांति भंग का मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने यह कार्रवाई कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव की शिकायत पर की है. आशीष ने शनिवार को काकादेव थाने में तहरीर दी थी. शिकायत में कहा गया है कि एक बंद लिफाफा ऑफिस में पड़ा हुआ था. इसमें एक पेन ड्राइव थी.
पेन ड्राइव में एक वीडियो था. इसको प्ले करने पर कोचिंग का बायोलॉजी टीचर साहिल सिद्दीकी एक छात्रा से कोचिंग परिसर में गलत कार्य करते दिखा.
डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि आरोपित टीचर को गिरफ्तार किया गया है। संचालक की तहरीर पर बीएनएस 74 (छेड़छाड़ करने के इरादे से हमला करना) की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. डीसीपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. उसके अनुसार की आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क