सुनवाई के दौरान वकील ने कहा – Ya Ya …, मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ हुए नाराज, कहा- Yes…

The Hindi Post

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ सोमवार को एक सुनवाई के दौरान वकील के अंग्रेजी में ‘या.. या..’ कहने पर नाराज हो गए. उन्होंने वकील को डांटते हुए कहा- यह कोई कॉफी शॉप नहीं है. यह क्या है या.. या.. मुझे इससे बहुत एलर्जी है. इसकी परमिशन नहीं दी जा सकती. आप यस बोलिए.

डांट सुनने के बाद वकील ने बताया कि वह पुणे का रहने वाला है। वह मराठी में दलीलें देने लगा, इस पर CJI ने भी मराठी में ही उसे समझाने की कोशिश की.

दरअसल, याचिका पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ इन हाउस जांच की मांग को लेकर लगाई गई थी. CJI चंद्रचूड़ ने वकील से केस से पूर्व CJI का नाम हटाने का निर्देश दिया है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!