भारत में एमपॉक्स वायरस के घातक वेरिएंट क्लेड 1बी की हुई पुष्टि

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

भारत में भी घातक मंकीपॉक्स क्लेड 1बी स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को पीटीआई से इसकी पुष्टि की है.

अधिकारियों ने बताया कि यह वही स्ट्रेन (स्वरूप) है जिसे पिछले महीने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था. एमपॉक्स क्लेड 1 बी वैरिएंट का यह मामला केरल के एक व्यक्ति में पाया गया है

अधिकारियों के मुताबिक, मल्लपुरम निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति में ‘क्लेड 1 बी स्ट्रेन’ से संक्रमण का पता चला है जो हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटा है.


The Hindi Post
error: Content is protected !!