सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने यूट्यूब चैनल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इसे हैक कर लिया गया और इस पर एक अमेरिकी कंपनी द्वारा विकसित क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने वाले वीडियो दिखाए जाने लगे. बताया गया है कि जल्द ही दोबारा सेवाएं (लाइव स्ट्रीमिंग) शुरू की जाएंगी.

सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ की कार्रवाई को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करना शुरू किया था. हाल ही में, NEET-UG और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (कोलकाता) मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग को (सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर) बड़ी संख्या में लोगों ने देखा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “सभी संबंधित लोगों को सूचित किया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल बंद कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं जल्द ही फिर से शुरू कर दी जाएंगी.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!