GST कौंसिल के बड़े फैसले, कैंसर की दवाओं पर….
सोमवार को हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए हैं. जीएसटी काउंसिल ने कैंसर की दवाओं पर भी लोगों को बड़ी राहत दी है. इस पर जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है.
फिलहाल इंश्योरेंस प्रीमियम पर कोई भी रियायत नहीं दी गई है. इस मसले पर आखिरी फैसला अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया है. इस पर फैसला लेने के लिए नंवबर में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग होगी. वहीं, नमकीन पर अब 12 फीसदी जीएसटी लगेगी, जो पहले 18 फीसदी थी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी लगाने से राजस्व में बहुत बढ़ोतरी हुई है. ऑनलाइन गेम पर जीएसटी का ऐलान करने के बाद से पिछले छह महीनों में राजस्व 412 फीसदी बढ़कर 6909 करोड़ हो गया है. केसीनो में भी 30 फीसदी राजस्व की बढ़ोतरी देखी गई है.