बृजभूषण शरण सिंह की आंखों में आ गए आंसू, गमछे से पोंछे
उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने अपने को संभालते हुए गमछे से आंसू पोंछे. यह बात है 5 सितंबर की.
दरअसल, बृज भूषण शरण सिंह मंच पर बैठे हुए थे. इस दौरान MLC अवधेश सिंह बोल रहे थे. विधान परिषद सदस्य अवधेश सिंह महिला पहलवानों के आंदोलन और पूर्व सांसद पर लगाए गए आरोपों की चर्चा कर रहे थे. तभी बृजभूषण शरण सिंह की आंखों में आंसू आ गए.
मौका था निजी विद्यालय में स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण का. इस दौरान, बृज भूषण मौजूद थे. तभी मंच से सम्बोधित करते हुए एमएलसी अवधेश सिंह ने महिला पहलवानों का जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद पर लगाए गए आरोप फर्जी हैं.
तभी बृजभूषण शरण सिंह भावुक हो गए और उनके आंखों से आंसू छलक पड़े.
बता दे कि यौन शोषण के आरोपों में फंसे बृजभूषण शरण सिंह को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था. उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को पार्टी ने मैदान में उतारा था. करण चुनाव जीतकर लोकसभा सदस्य बन गए. हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह को इस बात का भी मलाल है कि पार्टी उन्हें दुबारा मौका नहीं देगी. यह बात उन्होंने खुद मीडिया के सामने कही थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी में उनका चैप्टर अब खत्म हो गया हैं.