AAP विधायक अमानतुल्लाह के घर ED की रेड, विधायक ने नहीं ‘खोला’ घर का गेट, खान की अफसरों से हुई जोरदार बहस, VIDEO

आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर सोमवार सुबह ED ने छापा मारा. अमानतुल्लाह खान ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी. बता दे कि शुरुआत में अमानतुल्लाह खान ने ED की टीम को घर के भीतर दाखिल नहीं होने दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अफसर अमानतुल्लाह खान को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि आप अगर घर के अंदर नहीं आने देना चाहते तो आप खुद घर के बाहर आ जाए और पूछताछ में सहयोग करें. लेकिन इसके बावजूद अमानतुल्लाह बहस करते रहे.

अमानतुल्लाह को VIDEO में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “अगर मेरी गिरफ्तारी के बाद मेरी सास की मौत हुई तो क्या आप जिम्मेदारी लेंगे?” उन्होंने कहा कि आप जिम्मेदारी लीजिए कि अगर मेरी सास की मौत हुई तो आपकी जिम्मेदारी होगी. वीडियो में ED के एक अधिकारी कहते है की आप तेज आवाज में बात करके खुद अपनी सास को परेशान कर रहे हैं. आप खुद फ्लैट के बाहर आ जाएं. वीडियो में विधायक यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं- “पिछले साल भी अक्टूबर महीने में आपने मेरे इसी घर में रेड की थी तो अब क्या तलाशने आए हैं?”

इससे पहले AAP विधायक अमानतुल्लाह ने X पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, “अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ED मेरे घर पर पहुंच चुकी है. मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा. ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक.”

अमानतुल्लाह ने बयान में कहा, “सुबह के 7 बजे का समय है और ED की टीम सर्च वारंट के नाम पर मुझे गिरफ्तार करने के लिए आई हैं. मेरी सास भी घर पर हैं, जिनको कैंसर है और चार दिन पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ है. इस बात की जानकारी मैंने खुद ED को दी थी. मैंने इनको हर नोटिस का जवाब दिया है. हालांकि, सर्च वारंट के नाम पर इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करना है.”

AAP विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा, “इनका मकसद हमारे कामों को रोकना है. मुझे पिछले दो सालों से ये लोग परेशान कर रहे हैं और हम पर झूठे केस भी लगा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल में हैं, सत्येंद्र जैन भी जेल में हैं और अब इनका उद्देश्य हमारी पार्टी को तोड़ना है, इसलिए ये मुझे गिरफ्तार करने आए हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “किसी को भी परेशान होने या घबराने की जरूरत नहीं है, मैं और मेरी पार्टी जनता के सारे कामों को कराएंगे. हम लोग टूटने वाले नहीं हैं. न झुके हैं और न डरने वाले हैं. हम जेल जाने के लिए तैयार है. हमें उम्मीद है कि कोर्ट से हमें इंसाफ मिलकर रहेगा.”

बता दें कि विधायक अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप है. इसी की जांच ED द्वारा की जा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!