पीएम मोदी के विजन से प्रभावित होकर थामा भाजपा का दामन : बोले पूर्व SSP

The Hindi Post

जम्मू | जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद में यहां राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में एसएसपी रहे मोहन लाल भगत ने भाजपा का दामन थाम ल‍िया है.

भाजपा में शाम‍िल होने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ. पीएम मोदी के विजन से प्रभावित होकर मैंने यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी हमें जिम्मेदारी देगी उसे मैं निभाऊंगा. पहले भी मैं समाज सेवा में समर्पित रहा हूं और आगे भी रहूंगा.

दरअसल एसएसपी मोहन लाल भगत के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट के लिए आवेदन किया है और मंजूरी मिल चुकी है. चर्चा के मुताब‍िक, मोहन लाल भगत अखनूर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. यह सीट दलित समुदाय के लिए आरक्षित है.

भगत अपने बेदाग सेवा रिकॉर्ड और पूरे जम्मू क्षेत्र में प्रभावशाली उपस्थिति के लिए जाने जाते हैं. भगत ने वीरता के लिए पुलिस पदक (2002 और 2010), पराक्रम पदक (2008), डीजीपी का प्रशस्ति पदक (2012), और विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (2020) प्राप्त किया है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.

Advertisement

चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है. जबकि कुल 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है.

पूरे जम्मू कश्मीर में करीब 11,838 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. यह केंद्र 9169 स्थानों पर बनाए जाएंगे. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 9506 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 735 मतदाता हैं. जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग ने इस बार 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 74 जनरल, 9 एसटी व 7 एससी सीटें हैं.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!