समाजवादी पार्टी के नेता के शॉपिंग काम्प्लेक्स पर बुलडोजर की कार्रवाई
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है. इस काम्प्लेक्स के पिछले हिस्से को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया जा रहा है. यह शॉपिंग काम्प्लेक्स अयोध्या में स्थित है. बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग अवैध है. इसलिए इस पर कार्रवाई हो रही है. इस कार्रवाई को अयोध्या जिला प्रशासन अंजाम दे रहा है.
समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है. वो न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है.
बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान, मौके पर भारी पुलिस बंदोबस्त था. सबसे पहले भवन परिसर के बिजली कनेक्शन को काटा गया. इसके बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह, एसडीएम सोहावल अशोक सैनी और सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी की देखरेख में बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई.
Uttar Pradesh: A major action has been taken against Moid Khan, the accused in the Ayodhya gangrape case. The bulldozer was used to demolish illegal constructions at the accused’s shopping complex pic.twitter.com/TPq2ITY66t
— IANS (@ians_india) August 22, 2024
Hindi Post Web Desk