विनेश फोगाट की हुई वतन वापसी, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, VIDEO
रेसलर विनेश फोगाट की वतन वापसी हो गई है. वह पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेने के लिए गई हुई थी. दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश को रेसलर्स साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने रिसीव किया. इस दौरान, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे.
भारत वापस लौटने पर विनेश काफी भावुक नजर आई. उनकी आंखों में आंसू थे.
बता दे कि विनेश अब अपने गांव बलाली जाएंगी. यहां उनका भव्य स्वागत होगा.
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. विनेश 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थी. हालांकि फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था. इस कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.
Watch: Indian wrestler Vinesh Phogat arrives at Delhi’s Indira Gandhi International Airport and receives a warm welcome pic.twitter.com/2gxrmBls3a
— IANS (@ians_india) August 17, 2024
Watch: Indian wrestler Vinesh Phogat received a warm welcome from her fans upon arriving at Delhi’s Indira Gandhi International Airport. She was greeted alongside fellow Indian wrestlers Sakshi Malik and Bajrang Punia pic.twitter.com/4DgJKVcZUG
— IANS (@ians_india) August 17, 2024
विनेश फोगाट ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. लेकिन CAS ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी.
Hindi Post Web Desk