शेख हसीना के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का केस

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है. एक किराना दुकानदार की हत्या के मामले में शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल, 19 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मोहम्मदपुर इलाके में पुलिस ने फायरिंग की थी.

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी में मोहम्मदपुर के किराना दुकान मालिक अबू सईद की मौत हो गई थी. इस मामले में ही अब बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को आरोपी बनाया गया है. शेख हसीना के अलावा इस केस में 6 अन्य आरोपी भी हैं.

पूर्व पीएम के अलावा शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) चौधरी अब्दुल्ला अल मामून, डिटेक्टिव ब्रांच के पूर्व चीफ हारुनोर रशीद, डीएमपी पुलिस के पूर्व आयुक्त हबीबुर रहमान के साथ पूर्व डीएमपी संयुक्त आयुक्त बिप्लब कुमार सरकार को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!