आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री हुए थे भाजपा में शामिल, चंद घंटों में ही पार्टी ने निकाला
आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री रहे संदीप वाल्मीकि ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम किया था. हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में संदीप ने अपने साथियों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. मुख्यमंत्री ने खुद उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई थी. लेकिन कुछ ही घंटों बाद ही पार्टी ने उनको बाहर कर दिया.
बीजेपी ने क्या कहा?
भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया की ओर से जारी पत्र में जानकारी दी गई है कि दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप वाल्मीकि ने भाजपा ज्वाइन की थी मगर उन्होंने अपनी पृष्ठभूमि छिपाई थी. तथ्य सामने आते ही भाजपा ने संदीप को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अलग कर दिया. पार्टी ने कहा कि संदीप से भविष्य में पार्टी से किसी भी रूप से कोई संबद्ध नहीं रहेगा.
Panchkula, Haryana: CM Nayab Singh Saini facilitated the joining of AAP leader Sandeep Valmiki at Panchkula office pic.twitter.com/XktdlAOpfK
— IANS (@ians_india) August 10, 2024
बता दें कि संदीप शनिवार शाम पार्टी के पंचकूला स्थित कार्यालय में भाजपा में शामिल हुए थे और करीब 11 बजे उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया. संदीप मूल रूप से सोनीपत के रहने वाले हैं.
आज दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की।इससे पूर्व अपनी पृष्ठभूमि के तथ्य छुपाए,लेकिन संज्ञान में आते ही भारतीय जनता पार्टी संदीप कुमार को अपनी प्राथमिक सदस्यता से अलग करती है। pic.twitter.com/G69LhLAxjU
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) August 10, 2024
संदीप आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क