अयोध्या: गैंगरेप के आरोपी मोईद खान की बेकरी पर चला बुलडोजर, हुई जमींदोज, VIDEO
अयोध्या | अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में आरोपी मोईन खान के बेकरी पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है. जिला प्रशासन ने उसकी बेकरी पर बुलडोजर चला दिया है.
इस मामले में योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है. शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी मोईन खान की बेकरी पर छापा मारा. अधिकारियों ने बेकरी में बन रहे सामानों को जब्त कर इसे जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, बेकरी को सील कर दिया गया है. बच्ची के साथ इसी बेकरी में उस पर गैंगरेप करने का आरोप लगा है.
मालूम हो कि महिला सुरक्षा को लेकर यूपी की योगी सरकार काफी गंभीर है. योगी आदित्यनाथ ने 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में सपा नेता मोईद खान का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था. उन्होंने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा था कि अब तक सपा नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. योगी ने कहा था कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. उन्हें भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे. सीएम के इस भरोसे के बाद से ही मोईद खान पर कार्रवाई शुरू हो गई है. आगे उसकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
Watch: A bulldozer demolishes the bakery of the main accused in the Ayodhya rape case and a leader of the Samajwadi Party, Moeed Khan pic.twitter.com/boKcd5irey
— IANS (@ians_india) August 3, 2024
वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा व भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. एसडीएम सोहावल राजस्व कर्मियों के साथ आरोपी सपा नेता मोईन खान के घर पहुंचे. आरोपी सपा नेता की जमीन-जायदाद की पैमाइश शुरू हो गई है. पीड़िता की मां ने बताया कि सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आरोपी सपा नेता की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्तियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाएगी.
मालूम हो कि अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में घटी शर्मनाक घटना में सपा नेता मोईन खान और उसके नौकर पर पिछड़े वर्ग की 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप है. आरोपी मोईन खान फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी बताया जाता है.
आईएएनएस