पेरिस में भारत का दूसरा मेडल, मनु भाकर-​​​​​​​सरबजोत ने जीता ब्रॉन्ज

The Hindi Post

पेरिस । पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है. व्यक्तिगत स्पर्धा में पहले ही ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी मनु भाकर ने अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्सड एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इसी के साथ मनु एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली भारतीय बन गई हैं.

मनु और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मंगलवार को कोरिया को 16-10 से हराया. सरबजोत ने पेरिस ओलंपिक में अपना पहला पदक जीता है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ”हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं. मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देता हूं. दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है. भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है.”

पीएम मोदी ने आगे लिखा, ”मनु भाकर के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है.”

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!