राष्ट्रपति मुर्मू ने नौ राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नौ राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त किए है. साथ ही पुडुचेरी में नए उपराज्यपाल की नियुक्ति हुई है.

महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जबकि त्रिपुरा के पूर्व उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रपति ने पूर्व राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया है. माथुर भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे है.

इसी तरह, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जबकि असम से पूर्व लोकसभा सांसद रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया है.

कर्नाटक के पूर्व मंत्री सीएच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

झारखंड के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है.

असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक नियुक्त किया गया है. इसी तरह, सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उन्हें मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

पूर्व आईएएस अधिकारी के. कैलाशनाथन को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!