चाकू से 17 वार करके किया ढेर … जिम संचालक का बेदर्दी से मर्डर, वारदात का CCTV फुटेज आया सामने
दिल्ली के भजनपुरा में एक शख्स की बेहरमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात को अंजाम देने वाले CCTV में कैद हो गए है. बता दे कि जिस तरह से हत्या की गई है उसे देख कर कोई भी सिहर उठेगा. हमलावर ने युवक को दर्दनाक मौत दी.
मृतक का नाम सुमित चौधरी था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह जिम संचालक था. सुमित का बेहरमी से कत्ल किया गया. 11 सेकंड में युवक पर 17 बार चाकू से वार किया जाता है. इससे वो वही गिर जाता है और हमलावर आराम से भाग निकलता है. पुलिस अब मामले की पड़ताल कर रही है. यह जानने की कोशिश है कि हत्या क्यों की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वारदात 10 जुलाई की रात की है और इसका वीडियो अब सामने आया है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक सुमित चौधरी की भी क्रिमिनल हिस्ट्री था. सुमित की हत्या का जो CCTV फुटेज आया है उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने सुमित पर 17 से ज्यादा बार चाकू से वार कर किया. सुमित वही पर ढेर हो गया. इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ.
On July 11, a boy named Sumit was Attacked with a knife 17 times on his face, neck and stomach in Bhajanpura, after which he died on the spot. Police have arrested the accused in this case #Delhi #EXCLUSIVE pic.twitter.com/GUlCd1DaXH
— Tushar Jadon (@charming_mutant) July 24, 2024
पुलिस ने बताया कि 10 जुलाई की रात 11.30 बजे भजनपुरा के गमरी एक्सटेंशन गली नंबर 15 में सुमित चौधरी बैठा हुआ था. तीन-चार लड़कों से उसकी बहस हुई. उसके बाद अचानक से एक लड़के ने सुमित पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी ने एक के बाद एक चाकू से 17 वार किए. इस कारण युवक ने वहीं दम तोड़ दिया.
सुमित के चेहरे, गले, छाती और पेट पर गहरे चाकू के जख्म के निशान थे. उसे जेपीसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम करतार सिंह, हुसैन अली, शायना और आशु है. वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी जिसका नाम सलमान है, वो अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
डीएसपी ने बताया कि सुमित पर हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज था. उस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से उसे बेल मिल गई थी. सुमित कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था और 10 जुलाई की देर रात उसकी हत्या हो गई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क