बजट 2024 में कौन-कौन से चीजें हुई सस्ती?

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश करते हुए घोषण की कि कैंसर की दवाओं और मोबाइल फोन्स पर सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) में कटौती की जाएगी. इससे इनकी कीमतों में काफी कमी आने की उम्मीद है.

कैंसर की तीन दवाएं जिनके दाम कम होंगे वो है – ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन (Trastuzumab Deruxtecan), ओसिमर्टिनिब (Osimertinib) और डर्वालुमैब (Durvalumab).

वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन्स और (मोबाइल) चार्जर पर भी सीमा शुल्क घटाकर 15 प्रतिशत करने की घोषणा की.

वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट 2024 पेश करते हुए कहा, “सरकार कैंसर के इलाज में उपयोगी तीन दवाओं को सीमा शुल्क से मुक्त करेगी. मोबाइल फोन, चार्जर और अन्य मोबाइल पार्ट्स पर मूल सीमा शुल्क में कटौती होगी.”

अन्य उत्पाद जो सस्ते होने वाले हैं, उनमें आयातित सोना, चांदी, चमड़े के सामान और सीफूड शामिल हैं.

सोने और चांदी पर शुल्क में 6 प्रतिशत की कमी से खुदरा मांग में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. वित्त मंत्री सीतारमण ने प्लैटिनम पर सीमा शुल्क में 6.5 प्रतिशत की कटौती और झींगा और मछली के चारे सहित सीफूड (समुद्री भोजन) पर 5 प्रतिशत की कटौती का भी प्रस्ताव रखा.

वित्त मंत्री ने 4 करोड़ से अधिक वेतनभोगी लोगों के लिए कर छूट की घोषणा की. नई कर व्यवस्था के तहत, स्टैण्डर्ड डिडक्शन में 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये तक की छूट दी गई है जबकि पेंशनभोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन पर कटौती 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी गई है.

वित्त मंत्री ने कहा कि इससे लगभग चार करोड़ वेतनभोगी व्यक्तियों और पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!