तीन शूटर्स का पुलिस ने किया एनकाउंटर, तीनों ने हत्या की वारदात को दिया था अंजाम

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में तीन बदमाशों को मार गिराया है. इन बदमाशों की पहचान आशीष कालू, विक्की रिधाना और सन्नी गुर्जर के रूप में हुई है. इन बदमाशों का एनकाउंटर हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा इलाके में हुआ.

18 जून को दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग फूड जॉइंट में 40 गोलियां मारकर 26 वर्षीय अमन की हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों में से एक हथियार से लैस होकर बाहर बाइक लेकर खड़ा रहा, जबकि अन्य दो ने अंदर जाकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. अमन की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया था, जिसमें देखा गया कि बदमाश बेखौफ होकर अमन को गोली मार रहे हैं. गोलियां चलने के बाद भगदड़ मच जाती है और लोग इधर-उधर भागने लगते हैं.

दिल्ली पुलिस और हरियाणा एसटीएफ ने जॉइंट ऑपरेशन में इन बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया. दरअसल, इन्होंने पुलिस द्वारा रोके जाने पर सरेंडर नहीं किया. बल्कि पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें तीनों को गोली लगी. सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया पर तब तक इनकी मौत हो चुकी थी.

मारे गए तीनों बदमाश अमेरिका में बैठे वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के शूटर थे. हिमांशु भाऊ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!