मोदीजी हमारे यहां की रोड बनवा दीजिए…. महिला का वीडियो हो रहा वायरल
आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसपर कोई वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो जाता है. अधिकारी तुरंत इसपर रिएक्ट भी करते हैं. ऐसे में कई लोग अपनी शिकायत के लिए इसका प्रयोग करते हैं. इन दिनों मध्य प्रदेश की एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने गांव की रोड बनवाने की अपील की है. महिला का कहना है कि वे सांसद, विधायक और कलेक्टर तक से मिल आए हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ. महिला का गांव सीधी जिले में आता हैं.
वीडियो में महिला कहती है कि मोदी हमारे यहां की रोड बनवा दीजिए. मध्य प्रदेश के लोग 29 की 29 जीत जिताएं हैं. रोड तो बवना दीजिए. यह रोड कबाड़ है. लोग सांसद, विधायक और कलेक्टर तक से मिल आए हैं लेकिन कोई नहीं सुन रहा. कोई अर्जी नहीं सुन रहा. इस रोड पर चलने तक में दिक्कत होती है. सड़क की हालत बहुत खराब है. हमारे गांव का नाम है खड्डी खुर्द, जिला सीधी. जंगल है तो क्या हुआ रोड तो चाहिए ही. यहां बस पलट जाती है. बरसात में और हालत खराब हो जाती है. हमारी सभी से अपील है कि मोदी जी तक बात पहुंचनी चाहिए. इस दौरान महिला सड़क और आसपास का नजारा भी दिखाती है.
कृपया सभी मित्रों से निवेदन है कि इ भौजी की बात, मोदी जी तक पहुंचाएं!!🙏😁
जनता को ऐसे ही अपना हक मांगना चाहिए 👌 pic.twitter.com/w5pKjBgca0
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) July 3, 2024