सत्संग के दौरान मची भगदड़, 27 की मौत, कई घायल

The Hindi Post

हाथरस | उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ी घटना घट गई है. यहां भगदड़ मचने से 27 लोगों की जान चली गई है. सभी लोग सत्संग में शामिल होने आए थे. इनकी मौत की पुष्टि एटा के चीफ मेडिकल ऑफिसर (क्मो) ने की है.

मृतकों में 23 महिलाएं भी शामिल हैं.

एटा के सीएमओ डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने मीडिया के सामने 27 लोगों की मौत की पुष्टि की. इसमें 23 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. सभी की डेड बॉडी एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचाई गई है.

एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा, ”हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में धार्मिक आयोजन चल रहा था. तभी भगदड़ मच गई. एटा के जिला अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं. घायल अभी अस्पताल नहीं पहुंचे हैं… आगे की जांच की जा रही है. इन 27 शवों की पहचान की जा रही है.”

कहा जा रहा है कि प्रवचन में शामिल होने आए सैकड़ों भक्त भीषण गर्मी से बेहोश हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासन ने लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया.

यह मामला हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलराई का है.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर पुलिस–प्रशासन और एंबुलेंस के पहुंचने में देरी हुई जिससे वहां अव्यवस्थता की स्थिति पैदा हो गई.

उधर, सीएम योगी आदित्यानाथ की इस हादसे पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फौरन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाएं.

IANS/Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!