“अगर मैं यूपी की 80 की 80 सीटें भी जीत जाऊं तब भी EVM….” : लोक सभा में बोले अखिलेश यादव
लोकसभा सत्र के सातवें दिन यानि 02 जुलाई (मंगलवार) को सदन में बोलते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए ईवीएम पर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा है कि उन्हें अब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं है.
अखिलेश ने कहा, “ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था. आज भी नहीं है भरोसा. अगर मैं यूपी की 80 की 80 सीटें भी जीत जाऊं तब भी मुझे नहीं भरोसा. मैंने अपने चुनावी भाषण के दौरान भी कहा था वह ईवीएम को हटाएंगे. ईवीएम से जीत कर ईवीएम हटाने का काम करेंगे.
उन्होंने आगे कहा, “ईवीएम का मुद्दा मरा नहीं है और जब तक ईवीएम नहीं हटेगा हम समाजवादी लोग उस बात पर अड़े रहेंगे.”
“ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी भरोसा नहीं है। मैं 80 की 80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं भरोसा। ईवीएम का मुद्दा मरा नहीं है, जब तक ईवीएम नहीं हटेगी हम समाजवादी लोग उसे पर अडिग रहेंगे।”
– श्री अखिलेश यादव जी, सांसद, कन्नौज लोकसभा pic.twitter.com/rvWjxquTtS
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 2, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क