कंगना रनौत ने मंडी लोक सभा सीट से नामांकन कर कही यह बात
मंडी | मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रैली निकाली और इसके बाद अपना नामांकन दाखिल किया.
अभिनेत्री ने कहा, “सिनेमा के बाद राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल करना है. मेरे लिए देश की सबसे बड़ी पार्टी की प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ना सौभाग्य की बात है.”
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.”
कंगना ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री के साथ मिलकर हम राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएंगे.”
बता दें कि बीते दिनों इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया था. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत पर कटाक्ष भी किया था.
उन्होंने कहा था कि यह मोहतरमा इधर-उधर की बातें कर रही हैं, लेकिन प्रदेश के विकास के लिए इनके पास कोई प्लान नहीं है.
IANS