40 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए केजरीवाल, VIDEO
अंतरिम जमानत मिलने के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम को जेल से बाहर आ गए हैं. उन्हें 21 मार्च को ED द्वारा गिरफ्तार किया गया था. वह 31 मार्च तक ED की हिरासत में रहे और 1 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए थे. तबसे वह जेल में बंद थे.
केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्डरिंग (धन शोधन) मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह पिछले 40 दिनों से जेल में थे. आज सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी जिसके बाद उनका जेल से बाहर आने का मार्ग प्रशस्त हो गया.
केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और वरिष्ठ AAP नेता मुख्यमंत्री की रिहाई के समय तिहाड़ जेल के बाहर मौजूद थे. इसके अलावा सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और आतिशी और कई कार्यकर्ता भी जेल के बाहर खड़े थे.
AAP कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाले झंडे लेकर नारेबाजी की और मिठाइयां बांटीं
जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा, “मैं आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का भी आभारी हूं जिनकी वजह से मैं यहां आपके बीच हूं. मैं आप सभी से एक साथ आने और हमारे देश को तानाशाही से बचाने का अनुरोध करता हूं.”
Delhi: Arvind Kejriwal, after being released on interim bail, addressed the people, says, “I am thankful to all of you for your prayers and blessings. I am also grateful to the Supreme Court judges because of whom I am here among you. I request all of you to come together and… pic.twitter.com/eACX3ZMcsr
— IANS (@ians_india) May 10, 2024
Hindi Post Web Desk