अमेरिका पुलिस ने “गोल्डी बराड़ की मौत” की खबर पर दी प्रतिक्रिया

The Hindi Post

कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने बुधवार को उन रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि फायरिंग की घटना में गोली लगने वाले दो व्यक्तियों में से एक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ था.

लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूले ने एक ईमेल द्वारा बयान देते हुए कहा, “यह दावा कि गोल्डी बराड़ गोलीबारी का शिकार हुआ है, तो हम पुष्टि कर सकते हैं कि यह सच नहीं है.”

उन्‍होंने कहा, “सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचना के कारण हमें आज सुबह से दुनिया भर से कॉल आ रहे है. हमें नहीं मालूम कि यह अफवाह किसने फैलाई लेकिन इस बात ने तूल पकड़ लिया है. लेकिन यह सच नहीं है.”

पुलिस ने अभी तक उन दो व्यक्तियों की पहचान उजागर नहीं की है जिन पर हमला किया गया था. जिन दो लोगों पर हमला हुआ था उसमें से एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. दूसरे शख्स को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

पुलिस ने पहले कहा था कि मंगलवार शाम को फ्रेस्नो के उत्तर-पश्चिमी में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में दो लोगों पर हमला किया गया था.

दोनों में से एक शख्स को ऊपरी शरीर में गोली लगी थी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया था जहां बाद में उसकी मौत हो गई. मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष थे. दूसरे व्यक्ति को शरीर के निचले हिस्से में गोली लगी थी. उसे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

लेकिन फायरिंग की इस घटना की खबर भारत में जंगल की आग की तरह फैल गईं. इसके बाद दावा होने लगा कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मारा गया. इस खबर को अमेरिकी मीडिया के हवाले से चलाया गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!