“दिल्ली दूर है, रास्ते में जहां भी तुम मिलोगे हम तुम्हें वहीं मार डालेंगे”, BJP सांसद को जान से मारने की धमकी मिली

The Hindi Post

जयपुर | जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा को उनके आधिकारिक ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद सांसद के निजी सहायक (पीए) ने बुधवार सुबह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

रामचरण बोहरा के पीए अरुण शर्मा ने बताया कि ईमेल के जरिए धमकी दी गई है. इसमें कहा गया है कि हम तुम्हें मार डालेंगे. दिल्ली अभी बहुत दूर है. रास्ते में जहां भी तुम मिलोगे, हम तुम्हें वहीं मार डालेंगे.

पुलिस ने पुष्टि की कि अरुण शर्मा ने बुधवार को जवाहर सर्कल थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

PM नरेंद्र मोदी के साथ जयपुर के भाजपा सांसद रामचरण बोहरा (फाइल फोटो : क्रेडिट -  X/Ramcharan Bohra)
PM नरेंद्र मोदी के साथ जयपुर के भाजपा सांसद रामचरण बोहरा (फाइल फोटो : क्रेडिट – X/Ramcharan Bohra)

अरुण शर्मा ने कहा, “सुबह करीब साढ़े चार बजे जब वह सांसद के ईमेल देख रहे थे तो उन्हें धमकी भरा मेल मिला.”

अरुण शर्मा ने धमकी भरे मेल के बारे में सांसद को बताया और उनके आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

सांसद रामचरण बोहरा ने घटना की पुष्टि की और बताया, “पुलिस की साइबर सेल और तकनीकी टीम मामले की जांच कर रही है.”

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!