पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने CM के लिए कहा – “….आपके पिता कौन हैं? किसी की भी बेटी होना ठीक नहीं है….” बयान पर मचा बवाल, भाजपा ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

The Hindi Post

कोलकाता | भाजपा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया. घोष पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी है. भाजपा ने यह नोटिस सीएम ममता बनर्जी पर घोष की अपमानजनक टिप्पणी के लिए जारी किया है.

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के माध्यम से चुनाव आयोग (ईसीआई) को इस संबंध में दिलीप घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके एक दिन बाद भाजपा ने घोष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

भाजपा की राज्य इकाई के अंदरूनी सूत्रों ने दिलीप घोष से यह बताने के अलावा माफी मांगने को कहा है कि किस वजह से उन्होंने सीएम ममता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की.

भाजपा नेता दिलीप घोष (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)
भाजपा नेता दिलीप घोष (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

दिलीप घोष ने नोटिस मिलने की बात को स्वीकार करते हुए कहा, ”उनकी मुख्यमंत्री से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. मैंने सिर्फ उनकी राजनीतिक टिप्पणियों का विरोध किया है, जिसके जरिए वह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही थीं.”

क्या कहा था दिलीप घोष ने?

“मुख्यमंत्री ने गोवा जाकर कहा, “मैं गोवा की बेटी हूं. त्रिपुरा में कहा कि मैं त्रिपुरा की बेटी हूं. पहले उन्हें यह तय करना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं? किसी की भी बेटी होना ठीक नहीं है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!