ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

कोर्ट जाते हुए अरविंद केजरीवाल (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

दिल्ली की नई शराब नीति (Delhi Liquor Policy) में कथित मनी लॉन्डरिंग (Money Laundering) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने शुक्रवार को कहा है कि उनका जीवन देश के लिए समर्पित है.

ED द्वारा राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान, केजरीवाल ने कहा – “मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है. मैं चाहे जेल के अंदर रहूं या बाहर.”

प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को (दिल्ली) शराब नीति मामले में हुए कथित भ्रष्टाचार का मुख्य साजिशकर्ता बताया है. एजेंसी (ED) ने कोर्ट ने उनकी (केजरीवाल) 10 दिन की रिमांड मांगी है.

अब यह देखना बाकी है कि कोर्ट कितने दिन की रिमांड मंजूर करती है.

बता दे कि 2021 में लाई गई नई शराब नीति वापस ली जा चुकी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!