पहले घर में लगी आग फिर फटा सिलेंडर, विस्फोट से छत और दीवार ढही, पांच की मौत

The Hindi Post

लखनऊ | लखनऊ के काकोरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार रात एक दो-मंजिला इमारत में आग लग गई. आग लगने के कुछ ही देर बाद सिलिंडर में धमाका हुआ.

ज्वाइंट सीपी (पुलिस) उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है.

पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार, काकोरी के हाता हजरत साहब वार्ड में मंगलवार देर रात 48 वर्षीय मुशीर के मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग की तपिश से कमरे में रखा सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया.

विस्फोट इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवार ढह गई. जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई.

हादसे में मुशीर, उनकी पत्नी और तीन भांजियों व भतीजी की मौत हो गई, जबकि तीन बेटियां और बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए.

आग बुझाने में पुलिस और दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

डीसीपी पश्चिम डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की पुष्टि हुई है. आग की चपेट में आने से सिलेंडर फटा था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!