यूनिवर्सिटी में देर रात छात्रों के बीच खूनी झड़प, चले लाठी-डंडे, हुई मारपीट
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने दो छात्र समूहों के बीच झड़प के लिए जिम्मेदार छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. चुनाव समिति के सदस्यों की नियुक्ति पर असहमति के चलते दो छात्र समूह आपस में टकरा गए थे. इस घटना में कई छात्र घायल हुए है.
यह घटना गुरुवार रात (29 फरवरी) की है. गुरुवार रात को ABVP (अखिल भारतीय विधार्थी परिषद) और वाम समर्थित छात्रों के बीच खुनी झड़प हुई थी.
कैंपस में हिंसा के लिए छात्र संगठनों ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है.
पुलिस को सफदरजंग अस्पताल से अन्वेषा राय, शौर्य और मधुरिमा की मेडिको-लीगल केस रिपोर्ट मिली हैं. ये सभी छात्र है. इन्हें चोंटे आई है.
The JNU admin and security have allowed ABVP lumpens to hold the whole campus hostage. They are given licence to unleash violence whenever and wherever they want whether it’s GBMs, classes, and hostels. This culture of impunity must end.#JNU pic.twitter.com/OXZV6wghGA
— RAMNIWAS GURJAR (@DistractedBeing) February 29, 2024
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रोहित मीना ने कहा, “जेएनयू में छात्रों के बीच झड़प के संबंध में रात लगभग 1:15 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इस संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं और आरोपों का सत्यापन किया जा रहा है.”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में एक व्यक्ति दूसरों को डंडे से मारते हुए दिख रहा है. इसके अलावा एक शख्स दूसरे पर साइकिल फेंकता हुआ नजर आ रहा है.
यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के बावजूद भी एक शख्स को एक समूह मिलकर पीट रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)