ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती: नौसेना ने समुद्री नांव से 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की

Photo Credit: X/Indian Navy

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने समुद्री नांव से ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप जब्त की है.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान लगभग 3,300 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी. इन ड्रग्स को एक नौका (डाऊ) में ले जाया जा रहा था. पकड़ी गई ड्रग्स में 3,089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन शामिल है.

पकड़ी गई नाव, उसके चालक दल और ड्रग्स को कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भारतीय बंदरगाह पर सौंप दिया गया है. अब आगे की जांच चल रही है.

बता दे कि भारतीय नौसेना और एनसीबी ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के साथ अरब सागर में एक संयुक्त अभियान में चलाया था. इस दौरान एक ईरानी नौका को रोककर उसके चालक दल के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया था. इनके पास से हजारों करोड़ रुपये की कीमत का 3300 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ.

यह देश में अब तक की सबसे अधिक अपतटीय जब्ती (मात्रा के आधार पर) है. नौका से गिरफ्तार किए गए पांच लोगों के ईरानी या पाकिस्तानी नागरिक होने का संदेह है. एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके पास से राष्ट्रीयता का कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है. मामले में जांच जारी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!